Thursday, April 13, 2017

प्रदूषित होने लगी प्रदेश की अाबोहवा, कई शहरों में खतरे से ऊपर पर्टिकुलेट मेटर

आरएसपीएम का स्तर माइक्रो ग्राम प्रति घनमीटर में हिदायतें दी है, विभागों की जिम्मेदारी करेंगे सुनिश्चित राज्यप्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव संजय सूद ने बताया कि हवा प्रदूषित होने के कई कारण है। संबंधित विभागों को निर्देश दिए जाते हैं कि सावधानियां बरती जाए ताकि इसमें सुधार हो। राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड इसके लिए एक्शन प्लान तैयार कर रहा है। इसमें हर विभाग की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाएगी। बद्दी के लिए ये प्लान तैयार हो चुका है। अब पूरे प्रदेश के लिए इसे तैयार किया जा रहा है। स्वास्थ्य के लिए हानिकारक परिवेशीवायु में आरएसपीएम की ज्यादा मात्रा का सबसे ज्यादा असर हमारे स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। ये कण सांस के जरिए सीधे हमारे फेफड़ों तक पहुंच जाते है,जो कई श्वास संबंधी कई रोगों को जन्म देता है। बीमारियों का मुख्य कारण बनते हैं। हवाप्रदूषित होने के ये है कारण प्रदूषणनियंत्रण बोर्ड की माने तो राज्य में आरएसपीएम के बढ़ने के कई कारण है। सबसे बड़ा कारण औद्योगिक कारखानों से निकलने वाला धुआं और सड़कों पर अंधाधुंध दौड़ते वाहन हैं। राज्य में...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment