Thursday, April 13, 2017

झाकणू नाग के समुदाय भवन का लोकार्पण

सिटी रिपोर्टर | रामपुरबुशहर रामपुरजल विद्युत स्टेशन द्वारा निगमित सामाजिक दायित्व नीति को कार्यान्वित करते हुए एसजेवीएन फाउंडेशन के सौजन्य से पंचायत सरगा के हुमकू गांव में रामपुर परियोजना प्रमुख सुरेश ठाकुर ने देवता साहिब झाकणू नाग के भवन का लोकार्पण किया। सुरेश ठाकुर ने कहा कि इस समुदाय भवन के निर्माण करने का मुख्य उद्देश्य दुर्गम पंचायत के लोगों की समस्याओं और विचारों को एक छत के नीचे बैठकर सांझा करना है। ठाकुर ने कहा कि यह भवन उक्त क्षेत्र के लोगों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन करने में भी सहायक होगा। वहीं सुरेश ठाकुर द्वारा सरगा के हुमकू गांव में वॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ भी किया गया। मौके पर महाप्रबंधक रामपुर परियोजना मनमोहन, जिप सदस्य शशि, सरगा पंचायत प्रधान राकेश, ठाकुर दास बिष्ट, अनिल और चमन लाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। रामपुर: सरगा पंचायत के हुमकू गांव में वॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ करते रामपुर परियोजना प्रमुख सुरेश ठाकुर।

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment