
चैत्रनवरात्र के सातवें दिन मां दुर्गा के सातवें स्वरूप कालरात्रि की लोगों ने पूजा अर्चना की और मंदिरों में शीश नवाकर माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। सोलन जिला के मंदिरों में श्रद्धालुओं की खूब भीड़ रही और सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा और श्रद्धालु ने मंदिरों में पूजा अर्चना करने के साथ ही उपवास भी रखे हैं। यहां के शूलिनी माता मंदिर मालरोड स्थित दुर्गा माता मंदिर और चंबाघाट के दुर्गा माता मंदिर में लोगों का खासा रश रहा। नवरात्र में दुर्गा जी के मां कालरात्रि रूप की पूजा अर्चना की जाती है और शक्ति का सातवां स्वरूप कालरात्रि के नाम से जाना जाता है। मां कालरात्रि का स्वरूप देखने में अत्यंत भयानक, कांटों के आभूषण है और रंग काला है, लेकिन सदैव शुभ फल देने वाली ही है। मां कालरात्रि दुष्टों का विनाश, ग्रह बाधाओं को दूर करने वाली है। आसुरी शक्तियों का संहार करने के लिए कालरात्रि का पूजन किया जाता है। इसके बाद आठवें दिन महागौरी नवें दिन सिद्धिदात्री मां की पूजा अर्चना की जाएगी।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment