Thursday, April 13, 2017

बैसाखी पर्व के लिए जगमगाए शहर के गुरुद्वारे

गुरुसिंह सभा शिमला की ओर से 13 अप्रैल को 318 वां खालसा सृजन दिवस बैसाखी का पर्व मनाया जाएगा। इस मौके पर बस स्टैंड गुरुद्वारा साहिब सहित शहर के सभी गुरुद्वारे रंगबिरंगी लाइट्स से सज गए है। वहीं गुरुद्वारा साहिब को सजावटी फूलों से भी सजाया गया है। बस स्टैंड गुरुद्वारा साहिब के गुरु सिंह सभा शिमला के प्रधान जसविंद्र सिंह ने कहा कि पर्व की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हंै। इस मौके पर 13 अप्रैल को बैसाखी के पर्व पर सुबह साढ़े चार बजे से 5.45 बजे तक प्रकाश, नितनेम पाठ श्री सुखमनि साहिब जी होगा। इसके बाद अखंड पाठ की समाप्ति होगी। गुरु सिंह सभा शिमला के प्रधान जसविंद्र सिंह बॉबी ने कहा कि सुबह से लेकर रात साढ़े दस बजे तक शबद कीर्तन की प्रस्तुतियां स्थानीय जत्थे सहित बाहर से आए रागी जत्थे देंगे। इस मौके पर सुबह 12 बजे से साढ़े तीन बजे तक गुरु का अटूट लंगर भी बरता जाएगा। इस मौके पर छोटा शिमला गुरुद्वारा साहिब भी रंगबिरंगी लाइट्स से सज गए हैं। इस मौके पर सुबह नौ बजे से लेकर शाम चार बजे तक शब्द कीर्तन की प्रस्तुतियां रागी जत्थे और बाहर से आए जत्थे देंगे। संजौली गुरुद्वारा...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment