Tuesday, April 4, 2017

चार करोड़ से बनेगा मॉडल स्कूल, कर्मियों को आवास

एचपीयूनिवर्सिटी के मॉडल स्कूल के भवन और कर्मचारियों के बनने वाले आवास का काम शुरू हो गया है। सोमवार को वीसी प्रो. एडीएन वाजपेयी ने भवन निर्माण कार्य को गैंती चलाकर आरंभ किया। यह भवन चार करोड़ की लागत से बनेंगे। जिसमें तीन करोड़ यूजीसी की ओर से मिलेंगे। वीसी का कहना है कि माॅडल स्कूल के तीसरे चरण में लगभग 1 करोड़ 56 लाख रुपए की लागत से एक बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर तथा पहली मंजिल का निर्माण किया जाएगा। बेसमेंट में एक तरफ शौचालय तथा दूसरी तरफ प्रयोगशालाएं बनाई जाएंगी, जबकि ग्राउंड फ्लोर में भी इसी प्रकार स्वागत कक्ष के अतिरिक्त प्रतीक्षालय मुख्य अध्यापक का कमरा होगा तथा पहली मंजिल में कक्षाओं के कमरे प्रयोगशालाएं बनाई जाएंगी। सभी मंजिलों में पढ़ाने के लिए कमरे प्रयोगशालाएं बनाई जाएगी। इसके अतिरिक्त कुलपति ने चैरिटन इस्टेट में 12 आवासीय गैर शिक्षक कर्मचारियों के क्वार्टरों के लिए भी निर्माण कार्य आरंभ करने की पहल की है। जिससे चार मंजिला भवन में प्रत्येक में तीन-तीन कर्मचारी क्वाटर बनाए जाएंगे। प्रति-कुलपति, अधिष्ठाता अध्ययन, कुलसचिव, परीक्षा...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment