
शिमला | चमयाणावार्ड के पार्षद नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि वार्ड के कई क्षेत्रों में एक सप्ताह से पानी नहीं रहा है। इससे क्षेत्र के सैकडों परिवारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नरेंद्र ने कहा कि लोगों को पानी की समस्या के चलते महंगे दामों में टेंकरों से पानी खरीदना पड़ रहा है। पानी की समस्या को लेकर नरेंद्र ठाकुर सोमवार को नगर निगम आयुक्त और निगम अभियंता विजय गुप्ता से मिले। इस दौरान उन्होंने निगम अभियंता को पानी की किल्लत के बारे में बताया और मांग की कि जल्द ही पानी मुहैया करवाया जाए। इस पर निगम अभियंता ने पार्षद को आश्वासन दिलवाया कि क्षेत्र में पानी की दिक्कत को दूर करने के लिए पानी दे दिया जाएगा।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment