
ठियोगके प्रसिद्ध पर्यटक स्थल फागू में स्थित ट्रिनिटी इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को छात्र परिषद के लिए शपथ समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर बणी पंचायत प्रधान राजेंद्र झीना बतौर अतिथि के रूप में शामिल हुए। समारोह में स्कूल के संस्थापक एएन शर्मा, प्रधानाचार्य सरिता ठाकुर, वाइस प्रिंसिपल संतोष ठाकुर के अलावा सभी अध्यापकों अभिभावकों ने भी हिस्सा लिया। मुख्यातिथिने किया कार्यक्रम का शुभारंभ सबसेपहले मुख्यातिथि ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर अतिथि ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं को अनुशासन परिश्रम की भावना के साथ शिक्षा ग्रहण करने का आह्वान किया। अध्यापिका अदितिका ने सभी आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने मार्च पास्ट भी प्रस्तुत किया। अंत में छात्र परिषद को शपथ दिलाई गई। स्कूल के गठित 4 सदनों में शिवालिक सदन का प्रभार नीतिका ठाकुर को, अरावली सदन का प्रभार ममता ठाकुर को, विद्यांचल सदन का प्रभार रूही वर्मा को और नीलगिरी सदन की प्रभारी अंजली शर्मा को बनाया गया। फागू स्थित...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment