
रोहड़ू | शहरकी सड़कों से लेकर गांव की गलियों तक प्रचार प्रसार के प्रयोग के लिए लगाए जाने वाले पोस्टर पर्चों को हटाने के लिए प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करने का मन बनाया है। हाल की में एसडीएम रोहड़ू का कार्यभार सौंपने वाले प्रशासनिक अधिकारी घनदास श्याम शर्मा ने राज्य स्तरीय रोहड़ू मेले में पोस्टर सामग्री पर रोक लगा कर इस मुहिम की शुरूआत की है। जन प्रतिनिधियों विभागीय अधिकारियों के साथ इस मामले में बैठक कर एसडीएम ने मुहिम को सफल बनाने में सहयोग की अपील की है।हर बार राज्य स्तरीय रोहड़ू मेले में आयोजित होने वाले रंगा रंग कार्यक्रमों , खेल कूद प्रतियोगिता से संबंधित कार्यक्रमों को पोस्टरों के माध्यम से प्रसारित प्रचारित किया जाता था। अबकी बारी बार एसडीएम घनश्याम दास शर्मा ने मेले के कार्यक्रमों के प्रचार प्रसार के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि शहर में किसी भी प्रकार के प्रचार प्रसार के लिए पोस्टरों को लगाने को प्रतिबंधित किया जा रहा है। जिससे शहर की सड़कों गलियों पर पोस्टर नहीं लगेंगे और शहर की सुंदरता कायम...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment