
शिमला | एचपीयूमें असिस्टेंट लाइब्रेरियन की लिखित परीक्षा अब सात मई को ली जाएगी। इससे पहले परीक्षा 4 जून को निर्धारित थी। एचपीयू गैर शिक्षकों के पदों को भर रहा है। चपड़ासी से लेकर असिस्टेंट लाइब्रेरियन के पद भरे जाएंगे। ऐसे में अब प्रशासन की ओर से इन पदों को भरने के लिए प्रक्रिया शुरू की है। इन पदों को भरने के लिए जो विज्ञापन निकाला है, वह वैसा ही रहेगा। सिर्फ असिस्टेंट लाइब्रेरियन की लिखित परीक्षा की तिथि में फेरबदल किया है।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment