
शिमलासे तत्तापानी घूमने जा रहे मध्यप्रदेश के पर्यटकों की कार नालदेहरा के पास 18/2(देवीधार) के पास अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 200 मीटर खाई में गिर गई। हादसे में चालक समेत दो लाेगों ने मौके पर दम तोड़ा। चार गंभीर जख्मी हैं। घायलों का उपचार आईजीएमसी में चल रहा है। हादसा शनिवार दोपहर बाद करीब एक बजे हुआ। पुलिस के मुताबिक मध्यप्रदेश से शिमला घूमने पहुंचे छह पर्यटक अपनी गाड़ी में तत्तापानी की ओर जा रहे थे। शिमला से सुन्नी करीब 50 किमी दूर है। अभी पर्यटकों ने शिमला से निकलने के बाद करीब 25 किमी का सफर ही किया था कि गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पर्यटक वाहन नालदेहरा के समीप देवीधार के पास से अनियंत्रित होकर सड़क से 200 मीटर की खाई में गिर गई। गाड़ी के गिरने की सूचना पुलिस को करीब 1 बजकर 5 मिनट पर मिली। पुलिस और दमकल कर्मचारी राहत एवं बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक चालक समेत दो लोग दम तोड़ चुके थे। पुलिस, दमकल कर्मियों ने लोगों की मदद से गहरी खाई से पहले घायल पर्यटकों को निकाल कर सड़क तक पहुंचाया और उन्हें आईजीएमसी रवाना किया। फिर मृतकों के शव निकाले गए।...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment