Tuesday, April 4, 2017

तलाशी, राहु में नए टेलीफोन केंद्र स्थापित

हमीरपुर | बीएसएनएलने लोगों की लंबे समय से चली रही उस मांग को पूरा करते हुए जाहू और सलासी में नए टेलीफोन केंद्र स्थापित किए हैं। इससे इन इलाकों में बेसलाइन फोन सुविधा अब लोगों को उपलब्ध हो जाएगी। यह दोनों केंद्र इसी सप्ताह स्थापित कर दिए गए हैं। 248-248 की क्षमता वाली टेलीफोन एक्सचेंज में ब्रॉडबैंड सुविधा मिल पाएगी। काबिलेगौर है कि जाहू में पिछले लंबे समय से टेलीफोन एक्सचेंज बदलकर मुंडखर में स्थापित कर दी गई थी। बाद में मुंडखर और जाहु के बीच केवल कट गई और तीन जिलों की संगम स्थली एवं प्रमुख व्यवसायिक केंद्र जाहू में तमाम लैंडलाइन फोन बंद हो गए। पिछले लंबे समय से यह कनेक्शन बंद थे। लोगों ने इन कनेक्शनों को कटवाया नहीं था, इसीलिए अब जाहू कस्बे में उपभोक्ताओं को नए कनेक्शन देने का सिलसिला इसी सप्ताह शुरू हो जाएगा। जीएम अजीत कुमार ने बताया कि दोनों जगह टेलीफोन एक्सचेंज स्थगित कर दी गई हैं। सांसद अनुराग ठाकुर के प्रयासों से इन टेलीफोन एक्सचेंजों को स्थापित करने में मदद मिली है।

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment