
ठियोग | ठियोगके समीप जनोग गांव के आसपास बुधवार देर शाम घासनियों में भड़की आग की चपेट में आकर एक अज्ञात व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया। ग्रामीणों ने पहले उसे पहले ठियोग अस्पताल लाया जहां से उसे आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया। डीएसपी मनोज जोशी ने बताया कि यह व्यक्ति 80 प्रतिशत जल गया है और कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है। ग्रामीणों के अनुसार बुधवार शाम इसी व्यक्ति ने घासनी में आग जलाई जो अचानक भड़क गई। इसमें यह स्वयं भी चपेट में गया। ग्रामीणों के अनुसार यह व्यक्ति मानसिक रूप से भी अक्षम हो सकता है। इस आग से बड़ू, बझोआ और टिंगर गावों के किसानों का पशुचारा जला। मौके पर फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों के साथ मिलकर रात ग्यारह बजे बड़ी मुश्किल से काबू पाया। घायल व्यक्ति का आईजीएमसी में उपचार चल रहा है। घासनी की आग में झुलसा व्यक्ति लाखों का पशुचारा राख
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment