
शिमला | हिमाचलप्रदेश उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी महासंघ की बैठक 7 अप्रैल को पालमपुर में होगी। बैठक कर्मचारियों की मांगों को लेकर चर्चा की जाएगी। इस दौरान लंबित पड़ी मांगों को सरकार के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष एचएल घेज्टा ने बताया कि बैठक प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर उप मंडल तहसील एवं उप तहसील खोलने और प्रदेश के 12 जिलों में उपायुक्तों को निजी सचिवों के पद स्वीकृत करने गवर्नेंस के तहत नियुक्त कर्मचारियों को उपायुक्त कार्यालय में अनुबंध के आधार पर नियुक्त करके रिक्त पदों को भरने के बारे में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, राजस्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर, अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं वित्तायुक्त राजस्व तरुण श्रीधर का आभार जताने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। इसके बैठक में सरकार से लंबित पड़ी मांगों को पूरा करने और अन्य मांगों को प्रस्तुत किया जाएगा।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment