
नई दिल्ली. दिल्ली व शिमला के बीच सरकारी कैरियर एलायंस एयर अप्रैल माह में ही डायरेक्ट उड़ान शुरू कर सकती है। हालांकि इस उड़ान को शुरू करने के बदले एयरलांइस ने हिमाचल सरकार से सालाना पांच करोड़ रुपए मुआवजे की मांग की है। एलायंस एयर के सीईओ सीएस सुब्बइया के मुताबिक शिमला के लिए छोटा विमान उड़ान भरेगा। इस विमान की कुल क्षमता 48 यात्रियों की है। दिल्ली से विमान में 35 यात्री सवार होंगे। लेकिन शिमला से दिल्ली के लिए केवल 15 यात्री ही एक बारी में इस विमान में आ सकते हैं। एलायंस एयर इसी महीने शुरू कर सकती है उड़ान सरकार ने नहीं दिया सब्सिडी का आश्वासन एलायंस एयर के मुताबिक अभी तक हिमाचल सरकार की ओर से सब्सिडी देने का ठोस आश्वासन नहीं मिला है। लेकिन राज्य सरकार ने विमान सेवा शुरू करने का अनुरोध किया है। विमान कंपनी का कहना है कि वित्तीय व्यवस्था का स्पष्टीकरण हो जाने के बाद जल्द ही हिमाचल सरकार के इस अनुरोध को स्वीकार कर लिया जाएगा। एयरलाइन के मुताबिक यदि राज्य सरकार सब्सिडी देने को राजी होती है तो इसी राशि के बदले शिमला के लिए सुबह शाम प्रतिदिन दो...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment