Thursday, April 13, 2017

निगम चुनावः 4 मई को आएगी फाइनल वोटर लिस्ट

नगरनिगम चुनावों के लिए फाइनल मतदाता सूची 4 मई को आएगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निगम शिमला के चुनावों को लेकर फाइनल मतदाता सूची तैयार करने और मतदाता सूची में नाम डालने कटवाने की अधिसूचना जारी कर दी है। स्टेट इलेक्शन कमिश्नर पी मित्रा की ओर से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए 9 दिनों का समय दिया गया है। लोग 12 अप्रैल से 21 अप्रैल तक मतदाता सूचियों में अपने नाम दर्ज कटवा सकेंगे। इस समय में मतदाता अपने नामों को मतदाता सूचियों में जोड़ने के साथ एक स्थान से कटवाकर दूसरे स्थान में दर्ज करवा सकेंगे। इसके अलावा राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिकारियों को छुट्टी वाले दिन भी क्लेम और ऑब्जेक्शन की शिकायतें सुनने के लिए आदेश जारी किए हैं। हिमाचल प्रदेश नगर निगम इलेक्शन रूल्स 2012 में अमेंडमेंट के बाद रिवाइजिंग ऑॅफिसर को सब डिविजनल ऑॅफिसर से नीचे के पद के अधिकारी के लिए तय किया गया है। 5 रुपए प्रति पेज के हिसाब से मिलेगी मतदाता सूची मतदातासूचियों के छपने के बाद इन मतदाता सूचियों को पांच रुपए प्रति पेज के हिसाब से उम्मीदवारों को दिया...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment