
सोलन | यूकोबैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सोलन (यूको आरसेटी) द्वारा वित्त वर्ष 2017-18 में 20 विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से 500 युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। यह जानकारी यहां यूको आरसेटी के निदेशक सुभाष शर्मा ने दी। उन्होंने कहा कि आरसेटी द्वारा जिले के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार की दिशा में आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई है। सुभाष शर्मा ने कहा कि आरसेटी द्वारा अप्रैल, 2017 में जूट उत्पाद निर्माण तथा आचार, पापड़ एवं मसाला बनाना, मई माह में ब्यूटी पार्लर प्रबंधन, जून माह में महिला दर्जी (वुमेन टेलर), जुलाई माह में हलके वाहनों को चलाने का प्रशिक्षण फास्ट फूड स्टॉल उद्यमी, अगस्त माह में आचार, पापड़ एवं मसाला बनाना तथा फूलों की व्यावसायिक खेती, सितंबर माह में कम्प्यूटराइज्ड अकाउंटिंग तथा कृषि उद्यमी, अक्टूबर माह में डेयरी फार्मिंग एवं वर्मी पोस्ट बनाना, फोटोग्राफी वीडियोग्राफी, नवंबर माह में ब्यूटी पार्लर प्रबंधन एवं मशरूम खेती, दिसंबर माह में औषधीय एवं खुशबूदार पौधों की खेती तथा मशरूम...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment