
एचपीयूभले ही अपने आप को अव्वल दर्जा का बताता हो, लेकिन अॉल इंडिया रैंकिंग ने इसकी पोल खोल दी है। विवि का दावा है कि यूजीसी नेट पास करने में एचपीयू का जेएनयू के बाद देश भर में दूसरे स्थान पर है। वहीं, छात्राओं की ज्यादा संख्या, आईआईएचएस अौर स्पेशल अस्सिटेंट प्रोग्राम सैप में एचपीयू को मिले प्रोजेक्टों को लेकर विवि अपनी पीठ थपथपाता रहा है, लेकिन इस रैंकिंग ने एचपीयू की पोल खोलकर रख दी है। ग्रेड मिलने के बाद भी विवि की ऑल इंडिया रैंकिंग में उछाल नहीं पाया हैं। एचपीयू और शूलिनी विव का दावा, 100 से 150 रैंक के बीच है हमारा रैंक जोगेंद्रशर्मा| शिमला एचआरडीमंत्रालय द्वारा घोषित की गई यूनिवर्सिटियों की उच्च शिक्षा रैंकिंग में इस बार भी एचपी यूनिवर्सिटी पिछड़ गई है। टॉप 100 में एचपीयू स्थान पाने में नाकाम रहा है। एमएचआरडी की आेर से सोमवार को 100 टॉप यूनिवर्सिटियों की सूची जारी की गई। जिसमें एचपीयू कहीं नहीं है। जबकि सोलन की वाईएस परमार यूनिवर्सिटी का 51वां रैंक है। इसी तरह निजी जेपी यूनिवर्सिटी का 93वां रैंक है। सोलन की शूलिनी यूनिवर्सिटी और एचपीयू का दावा है कि वह...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment