बॉक्सिंग में हिमाचल ने जीते 3 पदक, शशि, प्रतिभा और पेमा हैं विजेता

शिमला. लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर में आयोजित इंटर यूनिवर्सिटी महिला बॉक्सिंग स्पर्धा में हिमाचल की झोली में तीन पदक आए हैं। स्पर्धा में हिमाचल यूनिवर्सिटी की शशि नेगी प्रतिभा ने सिल्वर और पेमा नेगी ने कांस्य पदक झटक कर प्रदेश का नाम रोशन किया है।  सोमवार को फाइनल मुकाबले में 69 केजी वेट में एचपीयू की शशि नेगी और कुरुक्षेत्र की प्रियंका के बीच खिताबी भिड़ंत हुई। इसमें प्रियंका ने बाजी मारी।   एचपीयू की प्रतिभा एमडीयू की कलावती से हारी। हिमाचल से प्रतियोगिता में 10 मुक्केबाजों ने भाग लिया। इनमें से सात मुक्केबाज पहले एवं दूसरे दौर में बाहर हो गई। बॉक्सिंग कोच सुरेश भेतान और एचपीयू के निदेशक सुरेंद्र शर्मा ने जीत पर खुशी जताई है और तीनों को बधाई दी है। उन्होंने बताया कि एचपीयू के पुरुष खिलाड़ियों से भी उन्हें मेडल की उम्मीद है। पुरुष वर्ग की बॉक्सिंग प्रतियोगिता सोमवार से एलपीयू में ही शुरू हुई है।   

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

Post a Comment