Wednesday, December 21, 2016

जागरण के साथ होगा नालागढ़ में नववर्ष का आगाज

जागरण के साथ होगा नालागढ़ में नववर्ष का आगाज नालागढ़ | मांतारादेवी सेवक मंडल नववर्ष की पूर्व संध्या पर जागरण आयोजित करेगा। नालागढ़ क्षेत्र के युवा इस बार भी नववर्ष का स्वागत जागरण के साथ करेंगे। शहर के युवाओं सहित मां तारा देवी सेवक मंडल द्वारा 31 दिसंबर की रात्रि महामाई का जागरण शहर की पहाड़ी पर स्थित प्राचीन तारादेवी मंदिर में छठा महामाई का जागरण आयोजित किया जा रहा है। जागरण में लुधियाना वाले सन्नी दोषी यमुनानगर वाले राकेश चंचल महामाई की भेंटें गाकर भक्तों को निहाल करेंगे। आयोजक मां तारा देवी सेवक मंडल के सदस्य धीरज, पुनीत, संदीप, अमित बस्सी, अमन, प्रदीप, अंकित, सिम्पी, बलदेव मल्होत्रा, विवेक, सोहन आदि ने कहा कि नववर्ष पर्व पर इस जागरण का आयोजन छठी बार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नववर्ष का आगाज इससे बढ़ कर नहीं हो सकता है और मां के जागरण से नए साल की शुरूआत होने से पूरे साल मां का आशीर्वाद लोगों पर बना रहेगा। उन्होंने कहा कि पवित्र ज्योति आगमन के साथ सायं 4 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी। दोपहर बाद 3 बजे से पहाड़ी धाम का आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Bhaskar

No comments:

Post a Comment