औपचारिकताएं पूर्ण कर मंजूरी के लिए भेजी फाइल : शर्मा मेंबरसेक्रेटरी इंडस्ट्री डिपार्टमेंट नालागढ़ राजेश शर्मा ने कहा कि आदुवाल में नए बायोटेक्नोलॉजी बेस्ड औद्योगिक क्षेत्र को बसाने के लिए साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग से एनओसी मिलने के बाद यूजर एजेंसी चेंज करने और मांगे गए दस्तावेजों डवलपमेंट प्लान सहित सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर फाइल मंजूरी के लिए भेजी जा चुकी है। पैकेज के बाद निवेश की पहली पसंद बना बीबीएन प्रदेशको वर्ष 2003 में मिले औद्योगिक पैकेज के बाद उद्योगपतियों ने बीबीएन क्षेत्र में निवेश को तरजीह दी और क्षेत्र में आज करीब 4000 छोटी बड़ी औद्योगिक इकाइयां स्थापित है। ट्राई सिटी के नजदीक होने के कारण बीबीएन क्षेत्र उद्योपतियों का निवेश के लिए पहली पसंद बना है और प्रदेश सरकार को सर्वाधिक 63 फीसदी राजस्व इसी क्षेत्र से जाता है और प्रदेश में सर्वाधिक औद्योगिक इकाइयां भी बीबीएन में ही स्थापित है। औद्योगिक घरानों को निवेश के लिए प्रोत्साहित करने के दृष्टिगत उद्योग विभाग प्रयासरत है और इसी के तहत नालागढ़ उपमंडल के आदुवाल में नया औद्योगिक...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Bhaskar
आदुवाल में नया औद्योगिक क्षेत्र जल्द बसेगा, फाइल भेजी
... minutes read
Post a Comment