प्रदेश में स्थापित होंगे छह नए उद्योग

शिमला— प्रदेश सरकार ने बुधवार को 56139.40 लाख रुपए के निवेश वाले उद्योगों को मंजूरी प्रदान की है। इसमें छह नए उद्योग और चार विस्तार योजनाओं को स्वीकृति दी गई है। इन उद्योगों से कुल 1668 लोगों को रोजगार मिलेगा। बुधवार को मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित सिंगल विंडो कमेटी की बैठक में इन प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। कमेटी ने उत्तर भारत डिस्टिलर्स एं बॉटलर्ज के 810.07 लाख रुपए के प्रस्ताव को अनुमति दी है, जिसमें 66 लोगों को रोजगार मिलेगा। यह कंपनी प्रदेश में विदेशी व देशी शराब तैयार करेगी। इसके अलावा मैसर्ज माधव कृषि उत्पाद प्राइवेट लिमिटेड के 3860.12 लाख के निवेश को मंजूरी दी गई है, जिसमें 23 लोगों को रोजगार मिलेगा। कंपनी प्रदेश में कोल्ड स्टोर बनाएगी। मै. एरोमाट्रिक्स फ्लोरा प्राइवेट लिमिटेड का 1120.86 लाख का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया, जो फल इकाइयों के लिए ग्रेडिंग, सार्टिंग तथा वेयर हाउसिंग का कार्य करेगी और इसमें 35 लोगों को रोजगार मिलेगा। इसी तरह मै. ऑरो टेक्सटाइल की द्वितीय इकाई जो वर्द्धमान टेक्सटाइल लिमिटेड की इकाई है, में 22858 लाख रुपए के निवेश से 392 लोगों को रोजगार मिलेगा। मै. महावीर स्पीनिंग मिल्स यहां 33028 लाख रुपए का निवेश करेगी और 860 को नौकरी देगी।


प्लास्टिक लेमिनेटेड ट्यूब्स बनेंगी


विस्तार एवं संशोधित प्रस्तावों में मै. बैट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का 1080 लाख का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया। यहां प्लास्टिक लेमिनेटेड ट्यूब्स का उत्पादन किया जाएगा, जिसमें 40 लोगों को रोजगार मिलेगा। मै. एलोफिक इडस्ट्रीज के 1395 लाख रुपए के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। यहां 56 व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा और आटो फिल्टर का उत्पादन किया जाएगा।






from Divya Himachal

Post a Comment