बिलासपुर — मेरठ में तैनात पांच डोगरा रेजिमेंट अब हिमाचल में आकर पूर्व सैनिकों के दर्द को बांटेगी। इस बाबत मेरठ में कार्यरत फाइव डोगरा रेजिमेंट 15 अप्रैल को कांगड़ा जिला के ज्वालाजी मंदिर में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है, जिसमें आला अफसर यज्ञ करेंगे। इस दिन फाइव डोगरा रेजिमेंट द्वारा हवन यज्ञ के साथ ही सेना के उच्च अधिकारी फाइव डोगरा रेजिमेंट से सेवानिवृत्त पूर्व सैनिकों के अलावा अन्य पूर्व सैनिकों की समस्याएं भी सुनेंगे। जानकारी के मुताबिक फाइव डोगरा रेजिमेंट के ज्वालाजी में होने वाले हवन यज्ञ में हिमाचल, पंजाब, जम्मू-कश्मीर के सैनिक और पूर्व सैनिक भाग लेंगे। अहम बात यह है कि इस मौके पर पूर्व सैनिकों की समस्याएं सुनीं जाएंगी और समस्याओं के निवारण को लेकर ठोस कदम भी उठाए जाएंगे। फाइव डोगरा रेजिमेंट द्वारा सेवानिवृत्त पूर्व सैनिकों को निमंत्रण पत्र भेज दिए गए हैं और दूरभाष के माध्यम से भी सूचना दे दी गई है। उधर, डोगरा रेजिमेंट के कमांडिंग आफिसर कर्नल आरके चौहान और सूबेदार मेजर कश्मीर सिंह ने खबर की पुष्टि की है।
from Divya Himachal
Post a Comment