मंडी मेडिकल कालेज जनता के नाम

newsनेरचौक — नेरचौक में लगभग एक हजार करोड़ से बने प्रदेश के पहले ईएसआईसी (कर्मचारी राज्य बीमा निगम) मेडिकल कालेज का उद्घाटन बुधवार को केंद्रीय मंत्री आस्कर फर्नांडीस ने किया। उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह मुख्यातिथि के रूप में मौजूद थे। इस अवसर पर उन्होंने मंडी से राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की भी शुरुआत की। स्वास्थ्य बीमा योजना के दायरे में कामगारों, आईआरडीपी के साथ-साथ रेहड़ी-फड़ी, मनरेगा और ऑटो तथा टैक्सी चालकों को भी लाया गया है। केंद्रीय मंत्री आस्कर फर्नांडीस ने कहा कि ईएसआईसी ने स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में अब एक बड़ा कदम बढ़ाया है। देश में 30 मेडिकल कालेज खोलने का लक्ष्य रखा गया है। इनमें से 17 मेडिकल कालेजों का काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि 12 मेडिकल कालेजों में पीजी कोर्स शुरू किए जाएंगे, ताकि सुपरस्पेशियलिस्ट उपलब्ध हो सकें। असंगठित क्षेत्र के कामगारों को अधिक से अधिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने का लक्ष्य सरकार का है। बता दें कि आस्कर फर्नांडीस ने उक्त मेडिकल कालेज की नींव 23 फरवरी, 2008 को रखी थी और अब पांच साल के बाद उन्होंने इस उद्घाटन किया। उन्होंने मेडिकल कालेज में योगदान के लिए प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का आभार जताया तथा कहा कि इसके लिए वह यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राहुल गांधी का बधाई संदेश प्रदेश के लोगों को देना चाहते हैं। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिल शर्मा, परिवहन मंत्री जीएस बाली व आबकारी एवं कराधान मंत्री प्रकाश चौधरी भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।






from Divya Himachal

Post a Comment