मर्डर केस का गवाह कत्ल

newsहमीरपुर — भूंपल में हुए बस कंडक्टर हत्याकांड मामले के चश्मदीद गवाह ड्राइवर का भी मर्डर हो गया है। चालक करतार चंद अपने साथी कंडक्टर की हत्या की गवाही देने 15 फरवरी को नादौन पुलिस थाना के लिए घर से रवाना हुआ था। उसका शव हमीरपुर जिला मुख्यालय से दस किलोमीटर दूर खगल गांव के एकांत स्थान में पेड़ से लटका हुआ मिला है। आबादी वाले इलाके से दूर रस्सी से लटके इस शव को हत्या के बाद लटका देने की संभावना जताई जा रही है। मंगलवार शाम को मिली इस सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। फोरेंसिक टीम को भी मंडी से बुला लिया गया है। वारदात स्थल पर पहुंचे एएसआई प्रेम सिंह ने बताया कि अंधेरा होने के कारण शव को पेड़ से नहीं उतारा गया है। मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई है और फोरेंसिक टीम के आने और लाइट की व्यवस्था होने पर ही शव को उतारा जाएगा। करतार चंद ठाकुर बस सर्विस का चालक था और 13 फरवरी को भूंपल में हुई अपने साथी कंडक्टर की हत्या के मामले का एकमात्र चश्मदीद गवाह था। इससे पहले हमीरपुर पुलिस थाना में मंगलवार को करतार चंद की पत्नी ने अपहरण को लेकर मामला दर्ज करवाया था। उल्लेखनीय है कि 13 फरवरी को परमार बस सर्विस तथा ठाकुर बस सर्विस के बीच झड़प हो गई थी। टाइमटेबल को लेकर हुई बहसबाजी इतनी ज्यादा बढ़ गई कि परमार बस सर्विस के चालक ने गुस्से में आकर ठाकुर बस सर्विस के कंडक्टर के ऊपर गाड़ी चढ़ाकर उसकी हत्या कर दी थी। लिहाजा इस मामले में कंडक्टर का साथी चालक करतार चंद एक मात्र चश्मदीद गवाह था। उसके अपहरण की शिकायत पर पुलिस ने धारा 364 के तहत हमीरपुर थाना में मामला दर्ज कर लिया है।






from Divya Himachal

Post a Comment