सुंदरनगर — सारे गा मा पा फाइनलिस्ट व इंडियन आइडल खिताब से नवाजी जा चुकी गायिका अर्शप्रीत कौर रियल्टी शो से बालीवुड में एंट्री करेंगी। अर्शप्रीत कौर जब तक अपने मुकाम को हासिल नहीं कर लेती तब तक वह रियल्टी शो सहित अन्य कार्यक्रमों में अपनी परफार्र्मेंस देती रहेंगी। ‘दिव्य हिमाचल’ से अपने विचार साझा करते हुए अर्शप्रीत कौर ने बताया कि उन्हें म्यूजिक परिवार से विरासत मेंमिला है। स्कूल, कालेज के यूथ फेस्टिवल से शुरू हुआ गायिका का सफर आज देश और विदेश तक धाक जमा चुका है। अर्शप्रीत कौर अभी तक दुबई, सिंगापुर, साउथ अफ्रीका, इजराइल सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सुरीली आवाज से धमाल मचा चुकी हैं। प्रथम सांस्कृतिक संध्या में सिंह म्यूजिकल ग्रुप मंडी के इवेंट मैनेजर सतविंद्रपाल सिंह के बुलावे पर परफार्म करने आईं। अर्शप्रीत कौर ने बताया कि गायिकी की प्रेरणा उन्हें माता सुरेंद्र कौर और उसके पिता गुरदीप सिंह जोकि राइटर हैं, से मिली है। इसके अलावा छोटी दो बहनों और भाई से भी बराबर प्रोत्साहन मिलता रहा है। जन्नत फिल्म में ‘चार दिनों का प्यार ओ रब्बा फिर लंबी जुदाई’ गाने पर परफार्म कर चुकी है।
from Divya Himachal
Post a Comment