धूमल के लिए मैं सबसे बड़ा खतरा

NEWSगेहड़वीं — मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने हमीरपुर संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र राणा के पक्ष में चुनावी अभियान का श्रीगणेश बिलासपुर में जुखाला क्षेत्र में झंडा देवता मंदिर से किया। इस दौरान उन्होेंने स्वारघाट व गेहड़वीं की जनसभाओं में राजेंद्र राणा की कुर्बानी को दोहराते हुए जनता से वोट एवं सपोर्ट की अपील की। जनसभा में श्री सिंह का पूरा फोकस भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी व पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल पर रहा। उन्होंने कहा कि धूमल अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को शत्रु समझते हैं, जबकि वह खुद प्रतिद्वंद्वियों को अपना मित्र मानते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं धूमल के सामने सबसे बड़ा खतरा हूं और धूमल की धारणा है कि यदि वीरभद्र सिंह को नुकसान पहुंचता है तो सारी पार्टी ताश के पत्तों की तरह ढेर हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं होने वाला। उन्होंने कहा कि मेरे कंधे बहुत मजबूत हैं और आमजन के आगे झुकते हैं न कि किसी तानाशाह के आगे। वह नैतिक बल में विश्वास करते हैं। नरेंद्र मोदी पर तीखा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि आप टीवी लगाओ, रेडियो लगाओ सोशल मीडिया देखो सब जगह बस मोदी के ही प्रोग्राम दिखाई देते हैं। आजकल टीवी या अन्य सोशल मीडिया में विज्ञापन परिचर्चा चलाने के दो मिनट के ही लाखों रुपए लेते हैं, परंतु मोदी के विज्ञापन तो पूरा-पूरा दिन चलते हैं। इन विज्ञापनों के लिए हजारों करोड़ रुपए किए जा रहे हैं। आखिर यह पैसा कहां से आ रहा है? स्वारघाट जनसभा में वीरभद्र सिंह ने अनुराग ठाकुर को प्ले ब्वाय कहा। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र राणा, रामलाल ठाकुर, बंबर ठाकुर, वरिष्ठ नेता राजेंद्र पाल ठाकुर, बाबूराम गौतम, विवेक कुमार, बीरूराम, संतोष धीमान, अंजना धीमान व अन्य मौजूद रहे।






from Divya Himachal

Post a Comment