Tuesday, February 4, 2014

शिमला में धमाका, चार झुलसे




शिमला में सेना के एक लै. कर्नल के घर के बाहर विस्फोट में उनके दो बच्चे व एक हेल्पर झुलस गया। विस्फोट की यह घटना आईजीएमसी के समीप दोपहर करीब 12 बजे पेश आई। इस घटना में लै. कर्नल विकास शर्मा (37) उसके बच्चे आर्यन शर्मा (10), शाश्वत शर्मा (चार) व हेल्पर मनजेंद्र सिंह (24) झुलस गए हैं। इन सभी को आईजीएमसी में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि कूड़ा-कचरा जलाते समय एक विस्फोटक फट गया, जिसमें ये चारों लोग झुलस गए। खबर लिखे जाने तक दोनों बच्चों वहेल्पर की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही थी। शिमला पुलिस की बम स्क्वायड टीम और फोरेंसिक लैब के विशेषज्ञ की टीम मौके पर पहुंच गई थी। कूड़े-कचरे में क्या विस्फोटक फटा, इस बारे में फोरेंसिक लैब में पांच दिन बाद ही पता चल पाएगा। लै. कर्नल विकास शर्मा मौजूदा समय में राष्ट्रीय रायफल्स श्रीनगर में तैनात हैं। बीते वर्ष जून माह में लै. कर्नल की पोस्टिंग शिमला आरट्रैक से राष्ट्रीय राइफल्स श्रीनगर में हुई थी। जब वह शिमला आरटै्रक में तैनात थे तो उनको आईजीएमसी के समीप सेना की तरफ से सरकारी आवास मिला था। श्रीनगर में पोस्टिंग के बाद उन्होंने अभी तक यह सरकारी आवास नहीं छोड़ा था। लै. कर्नल विकास शर्मा सेना के इस आवास को खाली करने के लिए शिमला आए थे। घर के अंदर रखा सारा सामान पैक करने के बाद जो फालतू कागजात व कूड़ा कचरा था, उसे लै. कर्नल ने घर के बाहर कूड़े के ढेर में डाल दिया। कूड़े कचरे को लै. कर्नल व उसका नौकर घर के बाहर जला रहा था। आग लगते ही उसके अंदर कोई विस्फोटक पदार्थ फट गया, जिससे ये चारों लोग झुलस गए। दोनों बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। घटना में लै. कर्नल के पैर व टांगों में चोटें आई हैं। अभी तक पुलिस लै. कर्नल के बयान नहीं ले पाई है। इस मामले की जांच शिमला पुलिस ही कर रही है। उधर इस मामले में एसपी शिमला अभिषेक दुल्लर का कहना है कि लै. कर्नल के घर हुए विस्फोट की जांच की जा रही है।






from Divya Himachal

No comments:

Post a Comment