सी एंड वी को टीजीटी स्केल की आस

मंडी — प्रदेश सी एंड वी अध्यापक संघ ने प्रदेश सरकार से लंबित मांगों को पूरी करने की उम्मीद जताई है। संघ ने प्रदेश सरकार से 1986 से चली आ रही वेतन विसंगति को दूर करने की मांग की है। संघ का कहना है कि पंजाब सरकार ने अपने सी एंड वी शिक्षकों को 12 मई, 2011 से सर्शत लाभ दिया है, लेकिन प्रदेश में यह मामला सिरे नहीं चढ़ पाया है। गौर हो कि प्रदेश पंजाब के वेतनमान और निर्णयों पर अमल करता है। ऐसे में प्रदेश भर के 16 हजार सी एंड वी अध्यापक टीजीटी के समान वेतनमान मिलने की आस प्रदेश सरकार से लगाए हुए हैं। प्रदेशाध्यक्ष चमन लाल शर्मा ने कहा कि अध्यापकों को आस है कि पंजाब की तर्ज पर अध्यापकों को सभी तरह के लाभ मिलेंगे। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि सी एंड वी वर्ग में ग्रेड-पे में विसंगतियां हैं, जिसमें क्राफ्ट व संगीत अध्यापकों को नए ग्रेड-पे से वंचित रखा गया है। संघ ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि इन विसंगतियों को जल्द से जल्द दूर किया जाए, ताकि सी एंड वी अध्यापक राहत की सांस ले सकें।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%b8%e0%a5%80-%e0%a4%8f%e0%a4%82%e0%a4%a1-%e0%a4%b5%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%9f%e0%a5%80%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%9f%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%b2-%e0%a4%95/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews