पौंग-ब्यास से खबरदार


नगरोटा सूरियां-जवाली —भारी वर्षा तथा झील का जल स्तर बढ़ने से तथा दूसरे बाधों का पानी छोड़ने से पौंग झील के किनारे बसे गावों के लोगों को दरिया तथा झील के किनारे न जाने के निर्देश दिए गए हैं। उपायुक्त कांगड़ा सीपाल रासू ने जवाली उपमंडल के एसडीएम को इस बारे कहा है कि वह लोगों को शीघ्र इस बारे सूचित कर दें। उन्होने लोगों से भी अपील कि है कि सचेत रहें। जवाली उपमंडल के एसडीएम डा. सुरेश जसवाल ने तहसीलदार, पटवारी, खंड विकास अधिकारी फतेहपुर को निर्देश दिए हैं कि कहीं बाढ़ की स्थिति या भू-स्खलन होता है तो तुरंत निकटवर्ती पुलिस स्टेशन को सूचना दें। रविवार को नगरोटा सूरियां के खंड विकास अधिकारी सुरिंद्र सिंह नरियाल ने स्वयं जरोट, वरियाल, सुगनाड़ा, नंदपुर व धाड़ जरोट का दौरा कर पंचायत प्रतिनिधियों तथा लोगों को इस बारे जागरूक किया तथा प्रधानों को कहा कि वे स्वयं भी लोगों को बढ़ते स्तर के प्रति जागरूक करें कि वे झील के किनारे न जाएं। उधर, भारी वर्षा के कारण उपमंडल जवाली में सभी नदी-नालों में भी खूब पानी आ रहा है तो पौंग डैम, भाखड़ा डैम, गोबिंद-सागर झील आदि में जल स्तर बढ़ चुका है। इसके चलते जिला प्रशासन ने स्थानीय प्रशासन को जनता को सचेत करने के निर्देश दिए हैं।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%aa%e0%a5%8c%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%ac%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%b8-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%96%e0%a4%ac%e0%a4%b0%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%b0/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews