पेंटिंग में आदर्श स्कूल का आदित्य फर्स्ट


कुल्लू्— अपनी 36वीं वर्षगांठ मना रहे सूत्रधार कला संगम ने जिला के विभिन्न होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया है। सूत्रधार कला संगम के समापन समरोह पर एसडीएम विनय सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्यातिथि का आयोजकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। सूत्रधार अकादमी के सचिव राजेश शानू ने जानकारी देते हुए बताया कि अकादमी द्वारा करवाई गई चित्रकला प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में आर्य आदर्श स्कूल अखाड़ा बाजार का आदित्य धीमान प्रथम, लाल कौड़ा पिडमौंट तेंजिन आगमो द्वितीय और होली एंजल स्कूल का फुचोंग आगमो तृतीय स्थान पर रहा। वहीं मध्यम वर्ग में लाल चंद कौड़ा स्कूल का सतीश प्रथम, कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल मौहल का टशी द्वितीय, होली एंजल्स का आदित्य बादल तृतीय स्थान पर रहा। वहीं वरिष्ठ वर्ग में आर्य आदर्श स्कूल बाश्ंिग की शिवानी प्रथम, कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल की अभिलाषा ठाकुर द्वितीय और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला काईस का शेखर आजाद तृतीय स्थान पर रहा। इसके साथ ही फैंसी ड्रेस कंपीटीशन में भारत भारती स्कूल के इंशात, चंचल, परि एंजल स्कूल की स्मृति, कुल्लू साइंस स्कूल के रवि कांत और सरस्वती विद्या मंदिर की सुजाता ने बाजी मारी। वहीं लोक गीत कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ढालपुर की प्रस्तुति अति प्रशंसनीय रही। फिल्मी गीत में भारत भारती प्रथम, होली एंजल्स स्कूल दूसरे स्थान पर रहा। समूह गान में कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल मौहल प्रथम, अरुणोदय सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वितीय, वाद्यवृंद कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ढालपुर प्रथम, होली एंजल्स स्कूल शमशी द्वितीय, मूक अभिनय में कुल्लू साइंस स्कूल प्रथम, भारती भारती द्वितीय, लघुनाटिका में भारत भारती स्कूल प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला काईस द्वितीय, सत्य मोहन स्कूल तृतीय, समूहनृत्य में भारत भारती स्कूल प्रथम, अरुणोदय स्कूल मौहल द्वितीय, ढालपुर स्कूल तृतीय, लोक नृत्य में भारत भारती प्रथम, आरके एंजल रघुनाथपुर कुल्लू द्वितीय, अरुणोदय सीनियर सेकेंडरी स्कूल तृतीय स्थान पर रहा। वहीं सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार भारत भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल और द्वितीय पुरस्कार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ढालपुर के नाम रहा।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/kullu-manali-news/%e0%a4%aa%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%9f%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%86%e0%a4%a6%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b6-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a5%82%e0%a4%b2-%e0%a4%95/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews