चरस सहित एक काबू

पंडोह : राष्ट्रीय राजमार्ग-21 पर साबल के पास पंडोह पुलिस ने रविवार को नाका लगाया था। वहां एक युवक तेज राम निवासी बंजार पैदल मंडी की ओर जा रहा था। पुलिस टीम ने उसकी तलाशी ली तो उससे 450 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी को हिरासत में लेकर मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में मुख्य आरक्षी जगदीश चंद, मुख्य आरक्षी यशपाल, संजय कुमार जरल, विजय कुमार, नरेंद्र कुमार आरक्षी शामिल थे। आरोपी को सोमवार को मंडी में अदालत में पेश किया गया। वहां से आरोपी को तीन दिन के रिमाड पर भे



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/mandi-10546886.html


Post a Comment