Monday, July 8, 2013

भूमि कटाव से डडौर पुल को खतरा


संवाददाता, डडौर (सुंदरनगर) : मंडी जिले की सुकेती खड्ड में शनिवार रात आई बाढ़ से हुए भूमि कटाव से मनाली-चंडीगढ़ राजमार्ग पर करीब पांच दशक पुराने डडौर पुल को खतरा पैदा हो गया है। खड्ड के उफान से पुल के समीप भारी भूमि कटाव हुआ है। इससे पुल की एक तरफ की अप्रोच कभी भी जवाब दे सकती है। वर्ष 2010 व 2011 में भी भूमि कटाव से बरसात के मौसम में पुल की अप्रोच दो बार पूरी तरह से धंस गई थी। इससे मनाली-चंडीगढ़ राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई थी। राजमार्ग पर सबसे पुराने पुल का कायाकल्प करने के लिए लो



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/mandi-10544734.html


No comments:

Post a Comment