जागरण संवाददाता, ऊना : प्रदेश में काग्रेस सरकार खनन व तबादला माफिया को संरक्षण दे रही है और इसके लिए मंत्री तक तर्क दे रहे हैं। यह बात प्रदेश भाजपाध्यक्ष एवं ऊना के विधायक सतपाल सत्ती ने बडैहर में अढ़ाई लाख से बने रास्ते का लोकार्पण करने के बाद कही।
उन्होंने गाव में रास्ते के निर्माण के लिए दो लाख रुपये विधायक निधि से स्वीकृत किए। उन्होंने पंचायत को निर्देश दिए कि विकास कार्यो के लिए आए धन को सही समय पर प्रयोग किया जाए ताकि लोगों को सुविधा मिल सके। उन्होंने बताया कि बडैहर गाव में विधा
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/una-10548330.html
Post a Comment