रामपुर बुशहर — रामपुर-तकलेच-रोहड़ू मार्ग चट्टान खिसकने के कारण 11 घंटे बाधित रहा। लाडा नाला के पास मंगलवार रात को पूरा पहाड़ खिसक गया, जिस कारण मध्य रात्रि से ही इस सड़क पर यातायात बाधित हो गया। मध्य रात्रि से बंद पड़ी इस सड़क का पता सुबह चला जब रामपुर से रोहड़ू के लिए सात बजे भेजी गई। देखते ही देखते दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई। 10 बजे तक दोनों और करीब 150 गाडि़यां खड़ी हो गईं। जैसे ही इस सड़क के बाधित होने की सूचना लोक निर्माण विभाग को मिली। विभाग ने मौके पर जेसीबी भेज कर सड़क को खोलने का प्रयास शुरू किया। सड़क पर बड़ी चट्टान आने से विभाग को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। बताते चलें कि यह सड़क तकलेच, देवठी मुनिश, कुहल, नरैण, बाहली पंचायतों सहित रोहड़ू को जोड़ती है। सुबह के समय इस सड़क पर दर्जनों बसों की आवाजाही होती है। इसके अलावा छोटी गाडि़यों की संख्या भी काफी अधिक रहती है, लेकिन बुधवार सुबह अचानक लाडा नाला के पास सभी गाडि़यों के पहिए रुक गए। लोक निर्माण विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद साढ़े 12 बजे के करीब सड़क को खोला। तब तक छोटी गाडि़यों वाले वहीं पर फंसे रहे, जबकि सरकारी बस के यात्रियों को दूसरी ओर से आ रही उसी रूट की बस में भेज दिया गया, लेकिन चट्टान खिसकने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, जिस जगह पर यहे चट्टानें खिसकी, वहां पर भू-स्खलन जैसे कोई हालात नहीं थे। लोगों ने कहा कि चट्टान रात को खिसकी, अगर यह वाक्या दिन को होता तो हो सकता था इस हादसे में कोई हताहत हो जाता। विभाग ने कहा कि पहाड़ का एक हिस्सा दरकरने से चट्टान खिसकी है। उसे हटा दिया गया है। यह देखा जा रहा है कि कहीं पहाड़ और तो नहीं खिसकेगा।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%a1%e0%a4%be-%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%ae%e0%a5%80%e0%a4%aa-%e0%a4%a6%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a4%b9%e0%a4%be/
Post a Comment