Monday, July 8, 2013

नानक चंद की मेहनत बनी बागवानों के लिए प्रेरणा

जागरण संवाद केंद्र, बिलासपुर :


बुलंद हौसले और कड़ी मेहनत के दम पर गांव शोसन का नानक चंद न केवल अच्छी कमाई कर रहा है, बल्कि क्षेत्र के लोगों के लिए प्रेरणास्रोत भी बन गया है। यह नानक चंद की मेहनत का ही परिणाम है कि वह उपतहसील नम्होल के छोटे से गाव शोसन अनार, लीची व सेब का उत्पादन कर अच्छी आजीविका कमा रहा है और उसे देखकर दूसरे लोगों भी बागवानी की ओर झुकाव बढ़ा है।


उपतहसील नम्होल के छोटे से गाव शोसन के प्रगतिशील बागवान नानक चंद ने अथक प्रयासों से निजी भूमि पर अनार, लीची व सेब के



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/bilaspur-hp-10544750.html


No comments:

Post a Comment