जागरण टीम, ऊना : जिलेभर में पिछले दो दिन से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। जिले में कई मार्ग बंद हो गए, जबकि शहरी इलाकों में पानी भर गया। देर शाम को जाकर स्थिति कुछ सामान्य हो पाई। ऊना-भोटा मुख्य मार्ग में लठियाणी के समीप लहासा गिरने से लोग घंटों जाम में फंसे रहे। उधर अंब के लोहारली गांव में पानी घुस गया।
उपमंडल बंगाणा के लठियाणी बाजार से तीन किलोमीटर की दूरी पर कैंची मोड़ पर एक बड़ा लहासा गिरने से सुपर हाई-वे पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। चार घंटे के बाद भी संबंधित विभाग
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/una-10547781.html
Post a Comment