मीलवां — पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा के अंतर्गत गांव मंड मजवाह में दहेज उत्पीड़न का मामला प्रकाश में आया है। इसको लेकर विवाहिता नीलम कुमारी पुत्री उधो राम निवासी होशियारपुर ने पुलिस चौकी में केस दर्ज करवाया है। नीलम ने बताया कि उसकी शादी 2007 में मंड मजवाह के अमरनाथ नाम के व्यक्ति से हुई थी और तभी से उसके ससुराल वाले उसे दहेज के लिए तंग करते आ रहे हैं। नीलम की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति अमरनाथ, देवर-देवरानी व देवरानी के माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
Related: Helicopter services to be made available at Chamba, Palampur, Rakkar, Reckong-Peo: Himachal CM Sukhu
source: DivyaHimachalFull Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a1-%e0%a4%ae%e0%a4%9c%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b9-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a6%e0%a4%b9%e0%a5%87%e0%a4%9c-%e0%a4%89%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%a1/
Post a Comment