शिमला —प्रदेश के सरकारी स्कूलों में तैनात कम्प्यूटर शिक्षकों को दो माह से वेतन नहीं मिल रहा है। इससे इन्हें वित्तीय कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कम्प्यूटर शिक्षक संघ के पदाधिकारी राजेश शर्मा, रोशन मेहता, दलजीत मिन्हास, राजेश पटियाल व भूवनेश कुमार ने कहा कि कम्प्यूटर शिक्षकों के धैर्य की परीक्षा ली जा रही है। कम्प्यूटर शिक्षकों को मई व जून माह का वेतन नहीं मिल पाया है। शिक्षा विभाग प्रत्येक माह एक करोड़ रुपए से अधिक की रकम छात्रों से आईटी फीस के रूप में वसूल रहा है, लेकिन शिक्षकों को वेतन नहीं दिया जा रहा है। कम्प्यूटर शिक्षा देने वाली कंपनी प्रतिमाह एक हजार रुपए ईपीएफ काटने की योजना बना रही है, जबकि एमओयू में ऐसी कोई शर्त नहीं थी। संघ ने आरोप लगाया कि पीएफ के दोनों शेयर शिक्षकों के वेतन से ही काटे जा रहे हैं, जबकि एक शेयर शिक्षकों के वेतन से तथा दूसरा शेयर कंपनी को डालना होता है। बीते सत्र तक अनुबंधित कंपनी ने भी कम्प्यूटर शिक्षकों का ईपीएफ काटा है, लेकिन उन्हें यह कब वापस मिलेगा।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%a6%e0%a5%8b-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b9-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%a4%e0%a4%b0%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%86%e0%a4%88%e0%a4%9f%e0%a5%80/
Post a Comment