आसमान से आफत बनकर बरसा पानी

प्रतिनिधि, मंडी : जिलाभर के लोगों के लिए इस बार भी बरसात आफत लेकर आई है। रविवार रात को भी हुई मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। भूस्खलन होने से कई मार्ग बाधित रहे, जबकि कई घरों को इससे खतरा पैदा हो गया है। पिछले दो दिन से हो रही बारिश से जिला में करोड़ों का नुकसान अनुमान है। सराज क्षेत्र के खोलानाला व कशौड़ पंचायत में गौरू राम की गोशाला ध्वस्त होने से तीन गाय और दो बकरिया जिंदा दब गई। इसके अलावा खील गाव में गीहू राम के घर का छप्पर टूट गया। कशौड़ गाव में राम ¨सह के मकान को भूस्खलन से



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/mandi-10547776.html


Post a Comment

Latest
Total Pageviews