Monday, July 8, 2013

बिजली की चमक पर सिल्ट का कहर

जागरण संवाददाता, शिमला : हिमाचल प्रदेश की कई जलविद्युत परियोजनाओं पर लगातार बारिश से सिल्ट का कहर बरपने लगा है। सरकारी क्षेत्र में लारजी 126 मेगावाट का प्रोजेक्ट रविवार को भी हिचकोले खाता रहा, वहीं बस्सी विद्युत प्रोजेक्ट पर भी सिल्ट की मार पड़ रही है। हालांकि भावा, गिरी, घानवी, आंध्रा व थ्रोट जैसे प्रोजेक्ट नदियों की गाद से ग्रहण का शिकार नहीं हुए हैं, लेकिन गाद की मात्रा लगातार बढ़ रही है। बरसात में पानी की भरपूर उपलब्धता के बावजूद प्रोजेक्ट प्रबंधकों के हाथ खड़े हैं।


निजी क्षेत्र क



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-10544733.html


No comments:

Post a Comment