चौहार घाटी में शारनू पर्व आरंभ

बरोट : चौहार घाटी के ऊपरी गांवों में सोमवार से शारनू पर्व आरंभ हो गया है। इस पर्व को लोग 15 से 18 जुलाई तक अनेक प्रकार के पकवानों का आनंद लेते हैं। इस दौरान ग्रामीण मेलों का भी आयोजन किया जाएगा। शारनू पर्व पर लोग समूह में बरसात के गीत गाते हैं।


मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर






source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/mandi-10568108.html

Post a Comment