राख — राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लिल्ह में आयोजित भरमौर जोन की अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता के समापन मौके पर वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी की आवाज का जादू खूब चला। वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने पहाड़ी गीतों की धुनें छेड़कर समां बांधा। वन मंत्री की बेहतरीन गायकी ने मौजूद लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। इससे पहले प्रतियोगिता के समापन मौके पर बतौर मुख्यातिथि पहुंचने वन मंत्री का आयोजन समिति सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया। इससे पहले प्रतियोगिता के अंतिम दिन हुए सौ व दो सौ मीटर रेस के मुकाबले में कुलेठ का विशाल प्रथम रहा। चार सौ मीटर दौड़ में होली के निखिल ने बाजी मारी। शाटपुट के फाइनल मुकाबले में भरमौर का मुकेश विजेता व होली का प्रदीप उपविजेता रहा। डिस्कस थ्रो में गैहरा का निखिल प्रथम व गुआं का राकेश द्वितीय रहा। बाद में वन मंत्री ने विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाडि़यों को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता के मार्चपास्ट की ट्राफी पर होली स्कूल ने कब्जा जमाया। इस मौके पर छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। लिल्ह पाठशाला के कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रकाश चंद शर्मा ने बताया कि चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में भरमौर जोन के 22 स्कूलों के 226 खिलाडि़यों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर आयोजन समिति सदस्यों के अलावा विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यातिथि ने विजेता-उपविजेता खिलाडि़यों को इनाम बांटे
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%95%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%a0-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%b6%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%a6%e0%a5%8c%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a4%ac%e0%a4%b8%e0%a5%87/
Post a Comment