रिवालसर की अंधेरी गलियों में होगा उजाला

संवाददाता, सुंदरनगर : हिंदू, सिख व बौद्ध धर्म की आस्था की स्थली त्रिवेणी संगम रिवालसर की अंधेरी गलियों में शीघ्र उजाला होगा। पवित्र झील के किनारे दो हाईमास्ट लाइट लगेंगी। लाइटों की दूधिया रोशनी से रिवालसर झील की सुंदरता को चार चांद लगेंगे, वहीं पर्यटक व श्रद्धालु रात के समय भी झील की सुंदरता को निहार पाएंगे। रोशनी की उचित व्यवस्था न होने से पर्यटक व श्रद्धालु सूरज ढलने के बाद झील का दीदार नहीं कर पाते थे। हाईमास्ट लाइट लगने के बाद अब रात के समय भी झील का दीदार संभव हो पाएगा और झील के आसपास की



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/mandi-10590886.html


Post a Comment

Latest
Total Pageviews