राहत भी नहीं पोंछ पाई पीडि़तों के आंसू


रामपुर बुशहर —निरमंड खंड की सरगा पंचायत के तीन गांव में भारी बारिश से हुई तबाही से 15 परिवार खुले आसमान तले रहने को विवश हैं। प्रशासन ने राहत प्रदान तो कर दी है, लेकिन अपने ही घर को गिरता देख हर ग्रामीण खून के आंसू रो रहा है। बीते शनिवार रात को प्रकृति ने इस पंचायत के तीन गांव डुगीलोक, मोहाली, बरगड़ीधार, उचटीधार व नीऊटीधार में खासी तबाही मचाई, अब स्थिति यह है कि इन गांव में भू-स्खलन अभी भी जारी है। प्रशासन द्वारा इन गांवों के 15 मकानों को असुरक्षित घोषित कर खाली करवा दिया गया है। प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री व राहत राशि जारी कर ली है। इन गांवों में सबसे ज्यादा नुकसान डुगीलोक में हुआ है। प्रकृति के इस कहर की खबर सबसे पहले ‘दिव्य हिमाचल’ ने सोमवार को उठाई थी। जानकारी के मुताबिक तेज बारिश के कारण सरघा पंचायत में डुगीलोक गांव के तिला चंद व अनंत राम का मकान भारी वर्षा से पूरी तरह से ढह गया। इसके अलावा मानू देवी, कर्म चंद, चेत राम, बुध राम, रमेश, शोभा राम, उचटीधार के सीता राम, नीऊटीधार गांव के राजिंद्र व नरेश के मकानों में दरारें आई हैं। प्रशासन की ओर से प्रभावित तिला चंद को फौरी राहत के तौर पर पांच हजार रुपए तथा अनंत राम को चार हजार रुपए की राशि दी गई, साथ ही जिन 15 मकानों को असुरक्षित घोषित किया गया है, उन परिवारों को 15 टेंट, 15 किलो चावल, 18 किलो आटा, दो किलो दालें तथा दो किलो तेल प्रदान किया गया। प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक डुगीलोक गांव के अलावा मोहाली व बरगड़ीधार में भी बारिश ने तबाही मचाई है। क्षेत्र के जोड़ने वाला संपर्क मार्ग भी क्षतिग्रत हो गया है, जिससे क्षेत्र के लिए यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। पंचायत प्रधान शकुंतला ठाकुर ने बताया कि भारी वर्षा ने क्षेत्र के बागवानों व किसानों का भी खासा नुकसान हुआ है। बागबानों की नगदी फसलों का ज्यादा नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि वर्षा के कारण क्षेत्र की बिजली व्यवस्था भी पूरी तरह से ठप्प हो गई थी, जिसे सोमवार को बहाल कर दिया गया है, साथ ही लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता ने भी क्षेत्र का मुआयना किया तथा सड़क मार्ग को शीघ्र बहाल करने का आश्वासन दिया।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%a4-%e0%a4%ad%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a5%8b%e0%a4%82%e0%a4%9b-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%a1%e0%a4%bf/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews