सड़कें खराब, ऊपर से बढ़ा दिए दाम


ठियोग — ठियोग में शनिवार को जिला महासू भाजपा युवा मोर्चा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला के पांच विधानसभा क्षेत्रों से मंडलों के युवा अध्यक्षों के अलावा कार्यकारिणी के लगभग 50 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संजीव देष्टा के द्वारा की गई। यहां पर ठियोग कुमारसैन भाजयुमो अध्यक्ष कमलेश शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक में कई प्रमुख मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। भाजपा युवा मोर्चा के कायकर्ताओं ने खास तौर से बैठक में ऊपरी शिमला में शुरू हो चुके सेब सीजन पर चर्चा की तथा सरकार से ग्रामीण स्तर के विभिन्न संपर्क मार्गों के अलावा मुख्य मार्गों को यातायात के लिए ठीक करवाए जाने की मांग उठाई। जिला अध्यक्ष संजीव देष्टा ने कार्यकर्ता बैठक में कहा कि सेब सीजन लगभग निचले क्षेत्रों में शुरू हो चुका है, लेकिन सरकार बागबानों के लिए न तो कार्टन सस्ते दाम पर मुहैया करवा पा रही है और सरकार न ही सड़कों की रखरखाव की ओर ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि कार्टन कंपनियां मनमाने दाम बागबानों से वसूल रही है, जिनके ऊपर सरकार का किसी प्रकार का कंट्रोल नहीं है। उन्होंने कहा कि जो खाली पेटी पिछले साल 37 से 39 रुपए में मिल रही थी, वहीं पेटी इस साल 43 से 45 रुपए तक मिल रही है, जबकि सेब की ट्रे पिछले वर्ष 500 रुपए में थी, इस साल वहीं ट्रे 560 रुपए की दी जा रही है। श्री देष्टा ने कहा कि सरकार को इन कंपनियों के ऊपर लगाम कसने की आवश्यकता है अन्यथा बागबानों को मजबूरन सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरकर आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%b8%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%96%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%ac-%e0%a4%8a%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%a2%e0%a4%bc%e0%a4%be-%e0%a4%a6%e0%a4%bf-2/

Post a Comment