तीसा — उपमंडल की सेईकोठी पंचायत के सेईनाला में गुरुवार सवेरे एक शव मिलने से सनसनी फैल गई है। सटीक ढांक के साथ नाले में पड़े शव को अभी तक नहीं निकाला जा सका था। देर शाम तक पुलिस व दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर डटे हुए थे, लेकिन उन्हें कोई कामयाबी हासिल नहीं हो पाई थी। हालांकि ग्रामीणों ने शव की पहचान नंदलाल पुत्र ध्यान सिंह वासी गांव सेईकोठी के तौर पर की है, लेकिन आधिकारिक तौर पर अभी कोई पहचान बताने को तैयार नहीं है। शव के बाहर निकलने के बाद ही इसकी सही पहचान हो पाएगी। जानकारी के अनुसार गुरुवार सवेरे ग्रामीणों ने सेईनाला में पानी के बीच एक शव पड़ा देखा। जिसकी सूचना तुरंत तीसा पुलिस थाना को दी गई। सूचना मिलते ही एएसआई जगदीश की अगवाई में एक टीम ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को निकालने का प्रयास किया, लेकिन ढांक होने के कारण कोई कामयाबी नहीं मिल पाई, जिस पर पुलिस ने दमकल विभाग से संपर्क किया। ग्रामीणों के मुताबिक सेईकोठी का नंदलाल गत रोज छिंज मेला देखने गया हुआ था। माना जा रहा है कि रात्रि पहर घर लौटते वक्त पांव फिसलने के कारण ढांक से नीचे जा गिरा होगा। नंदलाल के परिजनों ने भी अभी तक इस घटना को लेकर किसी तरह का कोई शक जाहिर नहीं किया है। उधर, डीएसपी हैडक्वार्टर जितेंद्र चौधरी ने बताया कि सटीक ढांक के नीचे नाले में शव पड़ा होने के कारण निकाला नहीं जा सका है। उन्होंने बताया कि शव को निकालने के प्रयास जारी हैं।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%a4%e0%a5%80%e0%a4%b8%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a5%87%e0%a4%88-%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b6/
Post a Comment