मानपुरा — औद्योगिक क्षेत्र मानपुरा में बरसात की पहली बारिश के बाद ही सड़कों ने तालाबों का रूप धारण कर लिया है। सड़कों की किनारे पानी की निकासी की उचित व्यवस्था न होने के चलते क्षेत्र की सड़कों की हालत दिन-ब-दिन खस्ता होती जा रही है, जिसके चलते उद्योगपतियों, वाहन चालकों व पैदल आवाजाही करने वाले श्रमिकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। किशनपुरा-ढेला वाया चनालमाजरा, मानपुरा-धर्मपुरा वाया ढेला, अवरनी वाया कांसला, खरूणी लोदीमाजरा मार्ग, खरूणी बुआसनी मार्ग वाया जामण दा डोरा समेत अन्य कई संपर्क सड़कों का मानों नामोनिशान मिट रहा है। हालांकि अभी तक बरसात की पहली बारिश ने ही दस्तक दी है और क्षेत्र के उद्योगों को जोड़ने वाले सभी प्रमुख मार्ग खस्ता और जर्जर हालत में हैं। इन सभी संपर्क सड़कों के क्षतिग्रस्त होने से औद्योगिक क्षेत्र मानपुरा, किशनपुरा, दबनी के लगभग 150 से अधिक उद्योग बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं। संपर्क सड़कों पर जहां बड़े-बड़े गड्ढे पड़ चुके हैं, वहीं कई स्थानों पर तो सड़कें तालाब में तबदील हो गई हैं। सड़कों के किनारे पानी की निकासी की व्यापक सुविधा न होने के चलते बरसात का सारा पानी सड़कों पर ही जमा हो रहा है। बीडीसी लोदीमाजरा भगत राम, कांसला निवासी राम करण, पंच बंतो देवी, राजेंद्र कुमार, चरण दास, सीता राम, चनालमाजरा निवासी प्रवीण कुमार उर्फ बिल्लू, पूर्व पंच संतराम, गुलजार मोह मद, संदीप कुमार, मोहन लाल, राम पाल, मनोहर लाल, पंच सीता देवी, भाजपा नेता सुभाष शर्मा व जगतार सिंह हीरा ने बताया कि पहले ही इन संपर्क मार्गों पर वाहनों की आवाजाही अधिक होने के चलते उपरोक्त संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त थे, वहीं बरसात के बाद इन मार्गों की हालत और भी अधिक खस्ता हो गई है और सड़कों ने तालाबों का रूप धारण कर लिया है। उन्होंने बताया कि खस्ता हालत सड़कों के चलते जहां उद्यमियों, वाहन चालकों तथा श्रमिकों को दिक्कतें पेश आ रही है वहीं स्थानीय लोग भी परेशानी झेल रहे हैं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग व प्रदेश सरकार से मांग की है कि जल्द की इन संपर्क मार्गों को रिपेयर किया जाए तथा सड़कों के किनारे पानी की निकासी की व्यापक व्यवस्था की जाए। उधर, एसडीओ पीडब्लयूडी सीएल शर्मा का कहना है कि बरसात के चलते जो संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें जल्द की रिपेयर करवा दिया जाएगा।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%ac%e0%a4%b0%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%a4-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95-3/
Post a Comment