मंडी : ओकीनावा जापान फाउंडेशन ऑफ मार्शल आर्ट्स शितो रियू कराटे डू इंडिया द्वारा कराटे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन मॉडर्न हाईटेक मॉडल स्कूल दियारगी हटगढ़ में 11 से 16 जुलाई तक किया जाएगा। मुख्य कराटे प्रशिक्षक जोगिंद्र सिंह आजाद ने बताया कि शिविर में करीब 80 खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। शिविर में कलर बेल्ट व फोर्थ डिग्री ब्लेक बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा भी होगी। प्रशिक्षुओं को सैंसई पीसी आजाद, सैंसई देविंद्र आजाद, संतोष, बृजलाल, राकेश व बाबू राम द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
मोबाइल पर ता
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/mandi-10547774.html
Post a Comment