टाहलीवाल : ऊना जिले के गोंदपुर बूला स्थित एक कंपनी के कर्मचारी से अज्ञात बदमाशों ने करीब दो लाख की राशि लूट ली। लुटेरे मोटरसाइकिल पर उसका पीछा कर रहे थे और मौका देखते ही वारदात को अंजाम देकर पंजाब की ओर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।
पुलिस को लिखवाई शिकायत में सेवर पेपर मिल कंपनी के कर्मचारी अरविंद शर्मा निवासी टिक्कर, जिला कागड़ा ने बताया है कि शनिवार बाद दोपहर वह टाहलीवाल में एक बैंक से दो लाख रुपये निकलवाकर कंपनी के मोटरसाइकिल (पीबी 10डीसी-3075) पर
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/una-10464470.html
No comments:
Post a Comment