Sunday, June 9, 2013

बाथू गांव में मारपीट पर क्रॉस केस दर्ज

टाहलीवाल : बाथू गांव से संबंध रखने वाले जय कर्ण सिंह ने गांव के पंचायत प्रतिनिधि पर उससे मारपीट करने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। उसने आरोप लगाया कि शनिवार को वह अपने खेत में नलकूप पर बैठा था। उसी समय गाव निवासी पंचायत प्रतिनिधि राजिंद्र सिंह वहा आया और उससेमारपीट करने लगा। उधर, पंचायत प्रतिनिधि ने भी जय कर्ण सिंह पर उससे व उसके बेटे से मारपीट करने का आरोप लगाया है। राजिंद्र के अनुसार जब वह ट्रैक्टर लेकर खेतों की ओर जा रहा था तो जय कर्म सिंह ने उन्हें रोकर मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने इस



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/una-10464443.html


No comments:

Post a Comment